सातवें दिन भी बेलट्रोन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर बेलट्रोन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन बुधवार को भी जारी रही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 23, 2025 9:29 PM
an image

जमुई. अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर बेलट्रोन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन बुधवार को भी जारी रही. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संघ के सचिव मिथुन कुमार साह ने बताया कि सरकार से हमारी मांग है की दो दशक से चली आ रही पुरानी कुव्यवस्था आउटसोर्सिंग को राज्य सरकार जल्द से जल्द खत्म करे. साथ ही हमलोगों का सीधे विभाग में समायोजित करें. सरकार के दोहरी नीति का हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं. संघ के जिलाध्यक्ष रिंकु कुमारी द्वारा बताया गया कि हमसभी को प्रोन्नति, अनुकम्पा, ग्रेच्युटी उपादान, चिकित्सा अवकाश, अर्जित अवकाश, अवैतनिक अवकाश, क्षतिपूर्ति अवकाश, विशेषा अवकाश, महंगाई भत्ता, वेतन पुनरीक्षण, पितृत्व अवकाश आदि लाभों से पूर्णरूपेण वंचित किया जाता है. सरकार काम लेती है सरकारी कर्मी की तरह लेकिन जब बात आती है अपने हक की जिसका हमें पूरा अधिकार है तो उस वक्त मुंह फेर लेती है जो न्याय संगत नहीं है. जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हमलोग बेलट्रोन के माध्यम से पिछले 22-25 साल से लगतार अपनी सेवा राज्य से प्रखंड स्तर के सरकारी कार्यालयों में दे रहे हैं. इतने लंबे समय के बाद भी हमे यह बताया जाता है कि आप ना तो बेलट्रोन के कर्मी है और ना ही सरकारी विभाग के कर्मी है. सेवा प्रदाता जिनका कोई रोल इनके सेवा में नही है उन्हे मात्र वेतन भुगतान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा एजेंसी रख के उनका कर्मी बताया जाता है. जब कंपनी से कंपनी रूल के तहत लाभ देने को कहा जाता है तो सेवा प्रदाता भी यह कह कर अपना पल्ला झार लेते है कि आप हमारे कर्मी नही है. अपनी सेवा समायोजन की मांग को लेकर राज्य स्तरीय संघ के आवाह्न पर सात दिन से राज्य स्तर के सचिवालय से लेकर 38 जिलों के प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत बेलट्रोन कर्मियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बताते चलें कि बेलट्रोन कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से समाहरणालय स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर आरटीएस काउंटर, अंचल में दाखिल- खारिज सैल टैक्स और परिवहन, टैक्स, कोषागार जैसे कार्य पूर्ण रूप से ठप है. जिससे आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. हड़ताल पर जिला स्तर में विवेक कुमार, तरूण कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, सोनम कुमार, सुजीत कुमार, सुभाष कुमार, पंकज कुमार, रामनाथ कुमार, प्रिति कुमारी, शबनम कुमार, दिनकर कुमार, गौतम कुमार सुभाष कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version