विधिक जगरूकता शिविर में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत करहरा पंचायत के ताराकुरा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 29, 2025 9:04 PM
feature

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत करहरा पंचायत के ताराकुरा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जागरूकता शिविर का विषय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा की नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2025 थी. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी एवं पाराविधिक सेवक अविनाश कुमार पांडे के द्वारा किया गया. श्री केसरी ने कहा कि नशे की लत हमारे समाज में युवाओं के बीच एवं बच्चों के बीच काफी तेजी से फैल रहा है, जो की चिंता का विषय है एवं युवाओं को अपने मार्ग से भटका रहा है, ऐसे बच्चों का समुचित इलाज एवं मार्गदर्शन करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि समाज में वे अपनी निर्णायक रचनात्मक भूमिका निभा सके एवं विकास में अपना योगदान दे पाये. हमें नशे के बिक्री विपणन एवं प्रचार प्रसार पर रोक लगाना चाहिए. नशे के दुरुपयोग से पीड़ित लोगों के लिए समुचित इलाज एवं प्रबंध करना आवश्यक है. ऐसे लोगों को निशुल्क मदद विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दिया जाता है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की विधिक सेवा योजना के विषय में लोगों को बताया गया साथ ही उन्हें आवश्यकता होने पर इन सुविधाओं का उपयोग करने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में करहरा पंचायत के सरपंच रवीन कुमार के अतिरिक्त कई ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version