लक्ष्मीपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिनहरा गांव में तीन दिन पूर्व हुए मारपीट में जख्मी एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृत जीनहारा निवासी स्व ढोकल मांझी के पुत्र 40 वर्षीय बालेश्वर मांझी बताया गया है. शव घर आने के बाद मृतक के परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा किया. कोहबरवा-धमना-झाझा मुख्य सड़क मार्ग को जाम करने का प्रयास भी किया. लेकिन मौके पर पहुंची मोहनपुर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम करने से रोका. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते तीन दिन पूर्व जीनहारा निवासी बालेश्वर मांझी और स्व दरबारी मांझी के पुत्र नेपाली मांझी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. इसी दरम्यान बालेश्वर मांझी के सिर पर लाठी से प्रहार हो गया. नतीजतन बालेश्वर मांझी गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के क्रम मे दो दिन बाद उसकी मौत हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर कर जांच कर रही है।
संबंधित खबर
और खबरें