जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन ने सोनपे वेयरहाउस का किया निरीक्षण
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियां अब तेज़ हो गयी हैं.
By PANKAJ KUMAR SINGH | June 19, 2025 9:01 PM
जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियां अब तेज़ हो गयी हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्रीनवीन ने गुरुवार को ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया. यह एफएलसी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोनपे स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रारंभ किया गया है, जो 29 जून तक चलेगा.
तकनीकी निगरानी में चल रहा है एफएलसी
इस अत्यंत महत्वपूर्ण एवं तकनीकी प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 18 विशेषज्ञ अभियंताओं की टीम की देखरेख में संचालित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता एवं आयोग के तय मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन का निर्देश दिया.
उपस्थित रहे निर्वाचन से जुड़े वरीय पदाधिकारी
एफएलसी निरीक्षण के अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक भी उपस्थित रहे. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों के साथ कार्य की समीक्षा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पारदर्शी, विश्वसनीय और सुगठित चुनाव की दिशा में कदम ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी प्रक्रिया निर्वाचन की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक अहम चरण है. प्रत्येक मशीन की कार्यक्षमता, स्क्रीनिंग, सीलिंग एवं लेबलिंग का कार्य विधिवत किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .