जमुई. राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला से डीएम श्री नवीन सहित संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधानों ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष से भाग लिया. मुख्य सचिव ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान ग्रामीण विकास, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, पथ निर्माण, योजना एवं विकास, भवन निर्माण, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, उद्योग समेत कई विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम एवं डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पारदर्शिता व समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी जमुई ने जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया और मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये. बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता सहित विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें