चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में मंगलवार को डीसीएलआर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित बीएलओ को बुधवार तक 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जानकारी देते हुए डीसीएलआर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरे प्रखंड में जारी है. इसमें सभी बूथों के बीएलओ कार्य में लगे हुए हैं. प्रपत्र को लगातार अपलोड किया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण किया जा सके. उन्होंने बताया कि कार्य को गति देने के लिए सभी बीएलओ को तत्काल 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 45 बीएलओ ऐसे हैं जिनका कार्य 60 प्रतिशत से कम हुआ है. ऐसे में कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित बीएलओ को दिया गया है ताकि ससमय लक्ष्य को पूरा किया जा सके. साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक से कार्य में सहयोग करने का निर्देश भी दिया गया है. बैठक में आरडीओ सारिक अहमद, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, एमओ विश्वजीत पंडित, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह सहित विभिन्न बूथों के बीएलओ व पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें