चौथे प्रयास में यूपीएससी में जमुई की ईशा रानी को 384वां रैंक

जिला मुख्यालय की रहने वाले ईशा रानी ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. इशा रानी ने यूपीएससी में 384वां रैंक हासिल किया है.

By AMIT KUMAR SINH | April 22, 2025 9:30 PM
an image

दिल्ली में रहकर कर रही थी तैयारी, तीन बार पहले भी दे चुकी थी परीक्षा जमुई. जिला मुख्यालय की रहने वाले ईशा रानी ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. इशा रानी ने यूपीएससी में 384वां रैंक हासिल किया है. जमुई निवासी अधिवक्ता प्रसिद्ध नारायण सिंह तथा जयंती कुमारी सिंह की पुत्री ईशा रानी ने चौथे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की है. वर्तमान में ईशा दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही है. इससे पहले भी वह तीन बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुकी हैं. तीनों बार उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली. लेकिन उससे आगे का सफर पूरा नहीं कर पायी थी. इस बार चौथी बार में सफलता हासिल की है. ईशा ने अपने प्रारंभिक पढ़ाई जमुई डीएवी से की. सीबीएसई से मैट्रिक की परीक्षा में ईशा रानी ने 10 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के लिए डीपीएस बोकारो चली गयी. फिर क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण की और लॉ की पढ़ाई पूरी की. लॉ करने के बाद वह दिल्ली चली गयी और यूपीएससी की तैयारी में लग गयी. ईशा ने कहा कि उसने 14 से 16 घंटे की मेहनत कर इस परीक्षा में सफलता पायी है. कहा कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो पूरे मनोभाव के साथ तैयारी करने से ही सफलता मिल सकती है. भले ही आप पूरे दिन केवल 6 से 8 घंटे ही तैयारी करते हों, पर अगर ईमानदारी से और बिना रुके तैयारी में लगे रहे, तो सफलता निश्चित रूप से मिल सकती है. ईशा ने कहा कि वह आगे भी अपनी तैयारी जारी रखेगी, तथा इसके बाद भी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होगी. ईशा की सफलता के बाद उसके परिजनों में हर्ष का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version