जमुई में मवेशी लेकर जा रहे वाहन चालक की गोली मारकर हत्या, पशुओं को ले फरार हुए पशु तस्कर

जमुई मवेशी लेकर जा रहे वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अभी इस मामले में उपचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के पास जो रुपये थे वो भी गायब है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 8:46 PM
an image

जमुई के चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह बासुकीटांड़ मुख्य मार्ग स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास के समीप रविवार की सुबह मवेशी लेकर जा रहे वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं वाहन के उपचालक को चंद्रमंडीह पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार निवासी पंकज कुमार सिन्हा (30 वर्ष) के रूप में की गई है.

गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि पंकज कुमार सिन्हा जमुई के बोधवन तालाब निवासी नरेश साह का पिकअप वाहन चलाया करता था. हर दिन की भांति रविवार को भी वह पिकअप (वाहन संख्या जेएच 15 ई 9953) में उपचालक व मवेशी तस्कर के साथ मवेशी लेकर जमुई से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक गांव जा रहा था. इसी दौरान बामदह आदिवासी कल्याण छात्रावास के समीप उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस की जांच अभी जारी

घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर मामले की पड़ताल में जुट गयी है. बताया जाता है कि मृतक के पास 35 से 40 हजार रुपये भी थे जो गायब है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपए के लिए ही चालक की हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है. जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ सकेगी.

Also Read: सिवान में गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद, भीड़ ने पिता-पुत्र की कर दी पिटाई, बेटे की मौत
जांच के बाद कारणों का पता चल सकेगा

चंद्रमंडीह पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है. वहीं हिरासत में लिए गए उप चालक की पहचान देवीपुर थाना क्षेत्र के श्रीदरंगा गांव निवासी मुस्तकीम अंसारी के रूप में की गई है. झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. पूरे अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि फॉरेंसिंक जांच टीम को सूचना दी गयी है. जांच के बाद भी घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version