Bihar News: जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र में दहियारी पंचायत है, जहां बदगांवा गांव के पास झांझी नदी से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के नीमारंग गांव के संजय सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह (31) के रूप में हुई. बताया गया कि युवक दो दिनों से लापता था जिसकी खोज की जा रही थी.
नदी में तैर रही थी लाश
शुक्रवार को बदगांवा गांव के कुछ लोग मवेशी चराने नदी किनारे गए थे. उन्हीं लोगों ने नदी में युवक का शव देखा. ग्रामीणों ने नदी में शव पाए जाने की सूचना फौरन बटिया थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. उन्होंने शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू किया. बाद में मृतक की पहचान उसके चचेरे भाई सत्यम कुमार सिंह ने की.
चचेरे भाई के ससुराल गया और हो गया था लापता
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि सोनू कुमार बुधवार रात से ही लापता था. वह अपने चचेरे भाई के साथ उसके ससुराल दहियारी पंचायत के बुच्ची गांव आया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा गोरेलाल सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोनू की पत्नी का निधन एक वर्ष पूर्व हुआ था. उसके दो जुड़वां बच्चे भी हैं.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में यहां तेज रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, फिर से मंडराने लगा बाढ़ का खतरा…
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल और शव की जांच की. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया.
कार्रवाई के दौरान बटिया थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
थानाध्यक्ष ने क्या कहा…
घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि शव थोड़ा खराब हो गया, इस कारण प्रथम दृष्टया बताना मुश्किल है कि मामला दुर्घटना का है या हत्या का है. एफएसएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह खुलासा हो सकेगा. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. परिवार के सदस्य से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच व कार्रवाई की जायेगी.