Jamui News: पत्नी के मायके चले जाने से पति ने की खुदकुशी, 6 महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे…
Jamui News: बिहार के जमुई जिले से हैरान करने वाला वाकया सामने आया है, जहां पत्नी के मायके चले जाने से पति तनाव में आ गया. इसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी बिशनपुर की बताई जा रही है.
By Preeti Dayal | May 18, 2025 12:56 PM
Jamui News: बिहार के जमुई जिले से खबर सामने आई है जहां, पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान अमन कुमार साह (23 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया है. यह पूरा मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी बिशनपुर गांव का बताया जा रहा है. वहीं, मृतक की 6 महीने पहले ही दादपुर की अर्चना शादी हुई थी.
10 दिन पहले हुआ था सास का निधन
इस पूरे घटना को लेकर मृतक के पड़ोसी की माने तो, रात करीब साढे 11 बजे मृतक अमन का शव घर की छत पर कड़ी से लटका हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. खबर की माने तो, अमन की सास यानी कि उसकी पत्नी की मां का निधन 10 दिन पहले ही हुआ था. पत्नी बिना अमन को कोई सूचना दिए अपने जीजा के साथ मायके चली गई. इससे अमन काफी ज्यादा तनाव में था.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
पड़ोसियों का यह भी कहना है कि, दोनों के बीच विवाद भी था. इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक तनाव में आत्महत्या का ही अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल में जुटी है. हर एक पहलुओं पर खोजबीन जारी है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .