जमुई के लाल ने किया कमाल, MSME Idea Hackathon 4.0 में मिला 15 लाख रुपये का ग्रांट

MSME Idea Hackathon 4.0: जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज ने MSME मंत्रालय की आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. देशभर के 29 हजार प्रतिभागियों में चयनित होकर उन्होंने इतिहास रचा है.

By Paritosh Shahi | June 29, 2025 4:47 PM
an image

MSME Idea Hackathon 4.0: बिहार के लाल ने एकबार फिर कमाल कर दिया है. जमुई के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज ने ये साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. पीयूष राज ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) की तरफ से आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख रुपये का प्रोडक्ट डेवलपमेंट ग्रांट हासिल कर बिहार के साथ-साथ अपने जिले का भी नाम रौशन किया है.

क्यों खास है यह उपलब्धि

बिहार के बेटे की ये उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि इस हैकथॉन में देशभर से 29 हजार से अधिक इनोवेटर्स ने भाग लिया था, जिनमें से सिर्फ 488 प्रतिभागियों का चयन इनक्यूबेशन और वित्तीय सहायता के लिए किया गया. जमुई के लाल का विचार इस प्रतियोगिता में न सिर्फ चयनित हुआ बल्कि बिहार से चुने गए 4 विचारों में से एक रहा.

मिलेगा सहयोग

पीयूष का चयन उनके समर्पण, नई सोच और तकनीकी कौशल का प्रमाण है. एमएसएमई इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत अब उन्हें अपने विचार को एक पूर्ण उत्पाद के रूप में विकसित करने का अवसर मिलेगा. यह प्लेटफॉर्म युवा प्रतिभाओं को न सिर्फ तकनीकी सहयोग देता है बल्कि उन्हें बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखने का भी मौका देता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अद्भुत सफलता पर सभी खुश

पीयूष राज की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. वहीं, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जमुई के लिए भी यह एक गौरव का क्षण है. पीयूष की इस ऐतिहासिक कामयाबी ने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया है. कॉलेज प्रशासन ने भी अपने होनहार छात्र की इस अद्भुत सफलता पर खुशी जतायी है.

पीयूष राज की इस सफलता ने ये साबित कर दिया कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर उन्हें सही मंच और समर्थन मिले तो वे वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version