चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के घुटवे पंचायत में सोमवार को जनसुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव सभा का आयोजन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जनसुराज की नीतियों से अवगत कराया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल कुमार ने कहा कि बेहतर बिहार बनाने की संकल्पना के साथ जनसुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि बिहार विकास के मामले में काफी पीछे चला गया है. रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण युवा लगातार पलायन को मजबूर हैं. वृद्ध, विधवा एवं दिव्यागजनों को सम्मानजनक पेंशन नहीं मिल रहा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सपना बनकर रह गया है. इसके बाबजूद भी सरकार द्वारा विकास के झूठे वादे किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने एवं एक समृद्ध बिहार को बनाने के लिए जनसुराज पार्टी लोगों के बीच पहुंच रही है. मौके पर प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति सदस्य धर्मदेव यादव, स्टेट कोर कमेटी सदस्य अनिल प्रसाद साह, जिलाध्यक्ष, उत्तम कुमार, पूर्व महासचिव जमादार सिंह, महिला जिला अध्यक्ष नीलम मेहता, प्रखंड युवा अध्यक्ष रंजीत वर्मा, सुधांशु शेखर राय, सतेंद्र यादव, पिंटु यादव, डॉ पंचम साव, बजेश कुमार, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें