जदयू नेता ने कई गांवों किया दौरा, सुनी लोगों की समस्या

अपने एकदिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने प्रखंड के पूर्वी इलाके के 10 गांव में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 2, 2025 9:37 PM
feature

चकाई. अपने एकदिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने प्रखंड के पूर्वी इलाके के 10 गांव में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. पूर्व विधान पार्षद ने नोनियातरी, भंडारों, नोढया, रुपय, घुटवे, धानवे, घोरमारा, अंबाकोला, बाघमारा, ठाडी गांव पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. इस दौरान अधिकतर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवा स्लो रहने का मामला सामने आया. लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनो से इलाके में इंटरनेट की सेवा काफी स्लो रहती है. इससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा नल-जल योजना में नियमित पानी नहीं मिलने, सड़क जर्जर रहने, अनियमित बिजली आपूर्ति रहने तथा राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन से वंचित रहने का मामला सामने आया. पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर निदान के लिए शीघ्र कदम उठाने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर लगातार लोगों की समस्या सुन रहे हैं और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, शंभू यादव, पांचू मियां, राजेश पांडेय, महेंद्र शाह, नंदन यादव, राम निरंजन राय, चुलबुल राय, दिलीप राय आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version