गिद्धौर. प्रखंड की कुंधुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले काली मंदिर गेनाडीह परिसर में स्थित सामुदायिक भवन में झाझा विधानसभा अंतर्गत पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सचिदानंद मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाझा विधानसभा प्रभारी ललन प्रसाद कुशवाहा के देखरेख में जदयू कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तरीय कमेटी को सशक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में मौजूद विधानसभा प्रभारी ललन प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सूबे की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, कृषि, स्वास्थ्य, पेशन योजना, आवास सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को लाकर एक-एक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है. संगठन के एक-एक साथी गांव-गांव जाकर बूथ स्तर पर लोगों को सरकार की ओर से दी जानेवाली योजनाओं के बारे में बताएं और उन्हें लाभ उठाने को लेकर जागरूक करें ताकि उनका लाभ उन्हें मिल सके. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन मजबूती को लेकर पार्टी हित में कार्य करें. इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, कुंधुर पंचायत अध्यक्ष सचिदानंद मंडल, जदयू नेता दिनेश मंडल, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवेंदु कुमार, राजाराम रावत, बबलू रावत, धर्मेंद्र कुमार, बिनोद कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, कुलदीप मंडल, उमेश सिंह, नंदकिशोर ठाकुर,महेंद्र मंडल, आनंदी मांझी, बिनोद कुमार सिंह, राहुल कुमार सिन्हा, लालमोहन मंडल, मदन मंडल, छोटेलाल पांडेय, पवन कुमार सिंह, पंकज मंडल के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें