झाझा. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि नगर परिषद क्षेत्र के चैती दुर्गा के समीप उनकी प्रतिमा स्थल पर वार्ड पार्षद अशोक साह की अध्यक्षता में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा साह, मनोज साह, शैलेश कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि स्व दादा ने झाझा को एक विकसित शहर बनाने का सपना देखा था. जिन्होंने न सिर्फ झाझा के आसपास दर्जनों पुल-पुलिया निर्माण करवाये और रेलवे स्टेशन के चतुर्दिक विकास का सपना देखा था, बल्कि उसे पूरा करने का भरसक प्रयास किया. उन्होंने ही बटीया रेल लाइन का रोड मैप तैयार किया था और झाझा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कर सपना देखा था, लेकिन असमय ही काल कवलित हो जाने के कारण कई योजनाएं अधूरी रह गयी. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि बांका में रेलवे लाइन, झाझा के अलावा आसपास के रेलवे में विकास, मेमूकार शेड के अलावा अन्य कई कार्य हैं. उपस्थित सदस्यों ने सरकार से स्व दादा का प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया है. मौके पर बजरंगी कुमार, विभीषण सिंह, कपिलदेव सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें