झाझा. नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगाने के मामले में फरार चल रहे झाझा थाना क्षेत्र के रजला गांव निवासी मो साबिर अंसारी के घर मंगलवार को झारखंड राज्य के रांची जिले के ईटकी थाना की पुलिस ने स्थानीय झाझा पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. ईटकी थाना के एसआई बसंत राम के नेतृत्व में आई टीम ने न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की. इस दौरान झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह और पुलिस बल मौजूद रहे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने ईटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में उन्होंने बताया कि नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गये थे. जब लौटे तो उनकी बेटी घर पर नहीं थी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि झाझा के रजला गांव निवासी मो साबिर अंसारी उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है. घटना के बाद ईटकी थाना की पुलिस ने नामजद युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन आरोपित फरार चल रहा था. सरेंडर नहीं करने पर ईटकी थाना की पुलिस ने न्यायालय से कुर्की जब्ती की अनुमति मांगी. इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गयी. कुर्की-जब्ती की सूचना पर गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. पुलिस ने विधिवत ढंग से घर में रखे सामानों की सूची तैयार कर उसे जब्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें