जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव में मंगलवार को भूमि विवाद की रंजिश में पड़ोसियों ने मुनीलाल रजक और उनके पुत्र रंजीत कुमार व पत्नी निर्मला देवी को हथियार से मारकर घायल कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. घायलों ने मारपीट का आरोप महेंद्र रजक, सहेंद्र रजक, निशु नंदन कुमार, अविनाश कुमार, भविष्य कुमार, मंजू देवी, सोनी देवी सहित अन्य लोगों पर लगाया है. घायल रंजीत कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पहले 61 डिसमिल जमीन मेरे पिता मुनीलाल रजक ने खरीदी थी, लेकिन चचेरे गोतिया का कहना है कि उस जमीन में मेरा भी हिस्सा है और जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. जब हम लोग अपने जमीन पर काम कर रहे थे, तो अचानक सभी लोग तेज धार हथियार लोहे की रोड लेकर आये और हमला कर दिया. हमले में पति-पत्नी वह पुत्र घायल हो गये. पुलिस तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें