गिद्धौर के माधवेंद्र को मिला बेस्ट लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड

प्रखंड के गंगरा गांव निवासी माधवेंद्र कुमार पांडेय को ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बिहार राज्य के बेस्ट लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड 2025 से पटना में सम्मानित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 1, 2025 9:15 PM
feature

गिद्धौर. प्रखंड के गंगरा गांव निवासी माधवेंद्र कुमार पांडेय को ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बिहार राज्य के बेस्ट लाइब्रेरी प्रोफेशनल अवार्ड 2025 से पटना में सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने उनके अनुशासन, समर्पण और कार्यशैली की सराहना की. कार्यक्रम में राज्यभर से लाइब्रेरी साइंस के प्रोफेशनल, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा पटना के ओमकारा इंस्टिट्यूट में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की घोषणा भी की गई. सम्मान मिलने पर माधवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है, और वे युवाओं को पुस्तकालय विज्ञान में मार्गदर्शन देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version