झाझा. आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीश्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण के समीप मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर बीते गुरुवार देर संध्या को श्रीश्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में सदस्यों की बैठक प्रभास कुमार बांका की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया. सभी सदस्यों ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नामांकन के रूप में पांच सौ रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावे प्रत्येक टीम का अपना ड्रेस कोड होगा. जीतने वाल टीम को समिति की तरफ से शील्ड और पुरस्कार राशि दी जायेगी. बैठक में साधु केसरी, संतु गुप्ता, प्रवीण भाई पटेल, दिलीप भाई पटेल, सोनू यादव, ओम प्रकाश राम, गोपी कुमार, आर्यन कुमार, सूरज अग्रहरि, ध्रुव अग्रहरि, रविंद्र प्रसाद, रवि कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें