सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो में बने नवनिर्मित गायत्री मंदिर अब गायत्री प्रज्ञा पीठ के नाम से जाना जायेगा. बीते बुधवार को इस गायत्री मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं व गायत्री परिवार से जुड़े लोगों की एक बैठक हुई. बैठक में चर्चा के बाद नवनिर्मित गायत्री मंदिर का नाम गायत्री प्रज्ञा पीठ रखे जाने को लेकर निर्णय लिया गया. गायत्री प्रज्ञा पीठ के रख रखाव और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न तथ्यों पर भी चर्चा की गई. चर्चा के दौरान संस्थापक कमेटी के दिशानिर्देश पर एक 15 सदस्यीय प्रबंधन कमिटी और एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें