सिकंदरा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को सिकंदरा पहुंचेंगे. वे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के सिकंदरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम नगर क्षेत्र के राधिका विवाह भवन में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा. जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी दोपहर 12 बजे लखीसराय रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. जहां वे कुछ देर विश्राम करने के बाद सम्मेलन स्थल की ओर रवाना होंगे. क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने बताया कि जीतन राम मांझी के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने की रणनीति से जुड़ा है. सम्मेलन स्थल राधिका विवाह भवन और इसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह सजा दिया गया है. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नेताओं के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
संबंधित खबर
और खबरें