दर्जन भर से ज्यादा थी हमलावरों की संख्या
बताया जा रहा है कि टुनटुन पासवान और लता अय्यर को सूचना मिली थी कि इलाके में मवेशियों की अवैध तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे ताकि तस्करी को रोका जा सके और मवेशियों की रक्षा की जा सके. लेकिन तस्करों ने उनकी मौजूदगी का विरोध करते हुए अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों की संख्या दर्जन भर से ज्यादा थी, जिन्होंने दोनों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल टुनटुन पासवान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया. वहीं, लता अय्यर को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हमलावर फिलहाल फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: पटना में युवती का खौफनाक मर्डर! किराये के कमरे में दोस्त ने चाकू से गला काटा, फिर गैस सिलेंडर से जिंदा जला डाला