झाझा. थानाक्षेत्र के धमना गांव की लापता विवाहिता को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. मालूम हो कि नौ जून को वह बैंक जाने के बाद लापता हो गयी थी. पति ने 16 जून को थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता दिल्ली के आजादपुर इलाके में रह रही थी. पुलिस ने वहां से एक युवक को भी हिरासत में लिया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला की इंस्टाग्राम पर युवक सुधीर कुमार से बातचीत हो रही थी. बातचीत के दौरान महिला ने खुद को विधवा बताया था. इसके बाद वह युवक के पास दिल्ली चली गयी. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महिला को बरामद किया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें