गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के गंगरा गांव स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी खेमचंद अरोड़ा के सौजन्य से मंदिर परिसर के पुस्तकालय में श्रीभगवान वेद अर्पण किया गया. श्रीभगवान वेद अर्पण से पूर्व विधिवत रूप से वैदिक रीति-रिवाज के तहत वेद ग्रंथों की पूजा अर्चना संपन्न करायी गयी, इस मौके पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच के सदस्य आशीष कुमार पांडेय द्वारा मंत्रोच्चारण एवं वैदिक विधि से पूजा करायी गयी, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा. इस दौरान सत्यवती महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उत्तम कुमार भी उपस्थित रहे. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, श्रद्धालु एवं बुद्धिजीवी वर्ग की उपस्थिति में श्रीभगवान वेद की पूजा अर्चना करवाई गयी. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने व्यख्याता खेमचंद अरोड़ा के इस धार्मिक एवं ज्ञानवर्धक पहल की सराहना की इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीभगवान वेद का अध्ययन नई पीढ़ी को हमारे सनातन वैदिक ज्ञान परंपरा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा. इस तरह की पहल राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने में गति प्रदान करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें