श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे…

होली पर्व को लेकर सोमवार को श्याम भक्तों ने शहर में निशान शोभायात्रा निकाली.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 10:13 PM
feature

जमुई. होली पर्व को लेकर सोमवार को श्याम भक्तों ने शहर में निशान शोभायात्रा निकाली. निशान शोभायात्रा शहर के बोधबन तालाब स्थित रानी सती मंदिर से निकल कर शहर के पुरानी बाजार, थाना चौक, सब्जी मंडी, अटल बिहारी चौक, महाराजगंज, यूको बैंक चौक कचहरी चौक होते हुए पुनः रानी सती मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गयी. निशाना शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु श्याम की भक्ति में डूबे रहे. महिला पुरुष श्रद्धालु जय श्री श्याम के नारे लगाते रहे. निशाना शोभायात्रा में कलाकारों ने राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती, हनुमान व शिव गण के रूप धारण कर लोगों को श्याम गीतों पर झूमने पर विवश कर दिया. श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे, मेरे दिल में बस गये श्याम, जपो री माला री.. गीतों पर श्याम भक्त थिरकते नजर आये. निशान यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प भी बरसाये. इस दौरान पूरा माहौल श्याम मय हो गया. निशान शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला तथा बच्चे शामिल थे.

जूस व पानी पिलाकर किया गया श्रद्धालुओं का स्वागत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version