चालकों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की दिलायी शपथ

जन शिक्षण संस्थान व गिद्धौर पुलिस ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया.

By AMIT KUMAR SINH | March 10, 2025 10:02 PM
an image

गिद्धौर. जन शिक्षण संस्थान व गिद्धौर पुलिस ने सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षु छात्राओं ने थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में बिना हेलमेट पहने बाइक से सफर कर रहे लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. इसके साथ ही उसे सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की. चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने का अनुरोध किया. थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक आयुषी ने भी यातायात नियमों का पालन करने एवं जिम्मेदारी से वाहन चलाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलायी.सड़क सुरक्षा से जुड़े जन शिक्षण संस्थान के यातायात सुरक्षा से जुड़े जागरूकता अभियान की थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहा. इस मौके मौके पर संस्थान के एसिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर विकास रंजन, प्रशिक्षु रविश कुमार, नंदन कुमार, अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, अंजू कुमारी, बेबी कुमारी, अंजनी कुमारी के अलावे दर्जनों प्रशिक्षु छात्राएं अभियान में मौजूद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version