खैरा. खैरा प्रखंड के फतेहपुर काली मंदिर प्रांगण में रविवार की रात क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में फतेहपुर, जमनीपुर, केतारीबांक, पाडो, मटिया और जमुई सहित अन्य टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला जमुई और पाडो मटिया के बीच खेला गया. छह ओवर के इस रोमांचक मैच में जमुई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में पाडो मटिया की टीम ने 53 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की. आयोजन के दौरान नेहाल खान, मुन्ना मलिक, सोनू खान समेत कई खेल प्रेमी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें