जर्जर विद्यालय भवन को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगंजों का भवन पूरी तरह से जर्जर है. मात्र दो कमरे बने हुए हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 24, 2025 9:09 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगंजों का भवन पूरी तरह से जर्जर है. मात्र दो कमरे बने हुए हैं. इसमें बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है. प्लास्टर गिर रहा है. जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ने जाते हैं. इसे लेकर अभाविप कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संज्ञान लेते हुए विद्यालय की मरम्मति की मांग की है. छात्र नेता ने कहा है कि विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है. जिसमें कुल 142 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के पढ़ने के लिए मात्र दो कमरे बने हुए हैं. जो पूरी तरह से जर्जर है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता है. प्लास्टर गिरते रहता है इस कारण कभी भी बच्चों के साथ दुर्घटना हो सकती है. विद्यालय में चारदीवारी बन गया है. लेकिन गेट नहीं लगाई गई है. आवारा पशु विद्यालय परिसर में घुसकर परिसर में गंदगी फैला रहे हैं. बच्चों के साथ घटना होने की संभावना भी रहती है. उन्होंने पत्र लिखकर विद्यालय की जीर्णोद्धार की मांग की है. इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर उच्च अधिकारी को लिखा गया है. लिखित और मौखिक जानकारी भी दी गई है. जैसे ही कुछ सुविधा मिलती है. नये भवन का निर्माण कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version