इलाज के बाद मरीजों की इंज्योरी अब ऑनलाइन बनेगी

छोटी-मोटी घटनाओं से लेकर बड़ी घटनाओं तक की इंज्योरी अब ऑनलाइन बनेगी. उसमें कौन से चिकित्सक मौजूद थे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 9:35 PM
an image

झाझा. छोटी-मोटी घटनाओं से लेकर बड़ी घटनाओं तक की इंज्योरी अब ऑनलाइन बनेगी. उसमें कौन से चिकित्सक मौजूद थे. इसके भी ऑनलाइन हाजिरी बनेगी. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को रेफरल अस्पताल सभागार में रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों व अन्य लोगों की बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि पुलिस केस में चिकित्सक द्वारा मरीजों का इलाज होने के बाद ऑफलाइन इंज्योरी बनती थी. लेकिन अब इसमें जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के नए नियमावली में फेरबदल किया जा रहा है. अब घायल मरीज का इंज्योरी ऑनलाइन बनायी जायेगी. इसके लिए चिकित्सक का आइडी बनेगा और सभी चिकित्सक अपने-अपने ड्यूटी में पुलिस केस से जुड़े मामले का भी निपटारा करेंगे. इसके लिए सभी चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. ताकि ऑनलाइन की प्रक्रिया समझकर काम किया जा सके. मौके पर डॉ सादाब अहमद, डॉ नौशाद, डॉ सबा परवीन ,अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version