सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर करें कार्रवाई – डीएम

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

By AMIT KUMAR SINH | March 11, 2025 9:09 PM
an image

जमुई. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों ने पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये. इस दौरान डीएम ने शांति समिति के सदस्यों के साथ जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पर्व के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल आपसी भाईचारा के साथ मनाएं. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त करने के उपरांत विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित्त सभी रूटों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं रूट में लटके तार की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को संबंधित थाना से समन्वय स्थापित कर शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने सभी थानाध्यक्षों को बाइक गश्ती के माध्यम से पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, सिविल सर्जन डा अमृत किशोर सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित शांति समिति के दर्जनो सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version