खैरा. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से सोमवार को खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि कोई भी पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ ही मनाना चाहिए. मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस के लिए जो रूट चार्ट निर्धारित किया गया है, उसी मार्ग से जुलूस निकाला जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित लोगों को समय सीमा के भीतर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि जो दिशा-निर्देश बैठक में दिए जा रहे हैं, उन्हें समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाये. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और संयम का संदेश देता है. इसे सभी समुदायों को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव-समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. लाइसेंस लेने की प्रक्रिया समय पर पूरी करें, ताकि किसी प्रकार की अड़चन न हो. बैठक में शैलेंद्र कुमार, विजय भगत, शंकर पासवान, बच्चू मियां, मोहम्मद शमीम अंसारी, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद समसुल, मो. अलाउद्दीन, मोमजीत मंसूरी, प्रमोद पासवान, बीरेश राम, शंभू लाल सिंह, रामस्वरूप यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें