सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगी समुचित स्वास्थ्य सेवा

चांय व दादपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:01 PM
an image

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के चांय व दादपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का रविवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, यूनिसेफ की शिवानी कुमारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जच्चा-बच्चा टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच आदि उक्त दोनों सेंटर पर सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को की जाएगी. उक्त सेंटर में एएनएम, सीएचओ व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सुदूरवर्ती इलाकों से गर्भवती महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने या फिर जन्म के बाद बच्चों को पड़ने वाला टीका लगवाने के लिए रेफरल अस्पताल आना पड़ता था. अब इन क्षेत्रों के ग्रामीण महिलाओं को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. चिकित्सा पदाधिकारी ने ऐसे क्षेत्र के आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर अपने वेलनेस सेंटर पर आकर समुचित इलाज कराएं. सरकार कई तरह की सुविधा प्रदान कर रही है.

बरहट प्रखंड में खुला आयुर्वेद अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version