जमुई. पुलिस ने जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र से एक 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जमुई जिले के टॉप टेन मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल था. गिरफ्तार अपराधी पर चंद्रदीप थाना में आधा दर्जन से भी अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि पुलिस ने जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार निवासी मंजीत कुमार सिंह, पिता मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है. जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंजीत कुमार आढा से अलीगंज की तरफ जा रहा है. जिसे एसटीएफ एवं चंद्रदीप थाना की गश्ती टीम के सहयोग से नाटापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मंजीत कुमार सिंह पर चंद्रदीप थाना आर्म्स एक्ट सहित कई मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी दल में चंद्रदीप थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, एसटीएफ के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें