जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत चला विशेष अभियान

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर सिकंदरा प्रखंड में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 29, 2025 9:00 PM
feature

सिकंदरा. जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2025 के अवसर पर सिकंदरा प्रखंड में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में संचालित हो रहा है. अभियान के तहत इंटरवल आईयूसीडी कॉपर टी व पीपीआईयूसीडी (अंतर इंजेक्शन) जैसे दीर्घकालिक, सुरक्षित और प्रभावी गर्भनिरोधक साधनों को ग्रामीण और मझौले क्षेत्रों की महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है. सिकंदरा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपस्वास्थ्य प्रबंधक शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि अब तक 100 से अधिक महिलाओं को अंतर इंजेक्शन की सुविधा दी जा चुकी है, जबकि 300 से अधिक महिलाओं को इंटरवल आईयूसीडी की सेवा दी गयी है. इस अभियान में जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक बैठकें, पोस्टर-बैनर, पंपलेट और पीपीएफआई इंडिया जैसे संगठनों की भागीदारी सराहनीय रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि यह अभियान न सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगा, बल्कि मातृ स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती देगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version