पढ़ाई में ध्यान केंद्रित के लिए योगभ्यास जरूरी – प्राचार्य अरुण सिन्हा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीते शनिवार को न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो चकाई में बच्चों ने योगाभ्यास किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 22, 2025 6:15 PM
an image

सरौन. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीते शनिवार को न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो चकाई में बच्चों के द्वारा योग आसन किया गया. कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा पूरे उल्लास के साथ योगाभ्यास किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिन्हा ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को योग के फायदे के बारे में बताया और उन्हें प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा योगासन करने की सलाह दी जिससे उनका स्वास्थ्य सही बना रहे और पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में ध्यान केंद्रित करने में आसानी हो.इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकगण उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई. वहीं इसके अलावा न्यू संत जेवियर हाई स्कूल सरस्वती बटपार में भी विद्यालय इंचार्ज राकेश कुमार के नेतृत्व में योगासन किया गया. इस दौरान विद्यायल शिक्षक व छात्रगण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version