जमुई. किसानों के खेतों तक सिंचाई की पानी पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है. वर्षों से उपेक्षित खैरा प्रखंड स्थित प्रधानचक बियर का अब जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत 46 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस योजना से चार पंचायतों के 25 से अधिक गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, सहायक अभियंता रितेश कुमार, कनीय अभियंता संजीव सौरभ ने स्थल निरीक्षण करते हुए बताया कि इस बियर के माध्यम से 1500 हेक्टेयर खेतों में पटवन संभव हो पायेगा. विभाग का लक्ष्य है कि तीन माह के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ कर दिया जाये. कार्य की तकनीकी स्वीकृति हेतु प्राक्कलन को विभागीय स्तर पर भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के अन्य सिंचाई स्रोतों के जीर्णोद्धार की भी योजना बनायी गयी है. इसमें सदर प्रखंड के काकन स्थित सतायन आहार का जीर्णोद्धार 4.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इससे काकन, बेलदारिया, डोमनपुरा आदि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे. खैरा प्रखंड स्थित बेला मानपुर बियर का जीर्णोद्धार 6 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा, इससे दो पंचायतों के लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को पटवन में सहूलियत होगी. खैरा प्रखंड के बाघमारा बियर का भी लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण होगा, जिससे दर्जनों गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें