वार्षिकोत्सव पर श्री साईं सेवा समिति ने निकाली कलश शोभायात्रा

जिला मुख्यालय के कृष्णापट्टी मोहल्ला स्थित श्री साईं मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को श्री साईं सेवा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 1, 2025 9:04 PM
an image

जमुई. जिला मुख्यालय के कृष्णापट्टी मोहल्ला स्थित श्री साईं मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को श्री साईं सेवा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर महाराजगंज, कचहरी चौक, अशोकनगर भवन होते हुए किऊल नदी के हनुमान घाट पर पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में नदी का पवित्र जल भर कर मंगलगीत गाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा. शोभायात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था. कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं के लिये शहर के विभिन्न जगहों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version