गिद्धौर. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कुमार चंद्रदेव की अध्यक्षता में रविवार को गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की. इस अवसर पर धरना में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक स्टेशन हॉल्ट पर पूर्ववत किया जाय, ताकि इस इलाके के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी संख्या में रेल आवागमन को ले सुलभ यातायात की सुविधा मिल सके. उन्होंने जब तक दोनों ट्रेन का ठहराव नहीं होगा तब तक धरना अनशन जारी रखने की बात कही है. अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों राहगीरों एवं रेल यात्रियों ने कहा कि इस स्टेशन हॉल्ट से रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा रेल परिचालन करने से होता रहा है. लेकिन रेल विभाग द्वारा इन दोनों ट्रेन के परिचालन को चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर नही होने से इस ईलाके की एक बड़ी आबादी को घोर कठिनाइयों का सामना यहां करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने धरना कार्यक्रम के मौके पर जमुई सांसद से भी चौरा हॉल्ट पर दोनों ट्रेन के ठहराव कराने की मांग की. इस मौके पर शैलेन्द्र कुमार प्रखंड अध्यक्ष लोजपा रामविलास, कुमार चंद्रदेव, वासुदेव मंडल, श्रवण कुमार ठाकुर, रामबचन मंडल, अरविंद कुमार मंडल, राजेश सिंह, शम्भू तांती, आशो यादव, राहुल कुमार पासवान, राम भजन यादव, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर संबंधित ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई है.
संबंधित खबर
और खबरें