नल जल योजना का पाइप लगाने से मना करने पर नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हमलोग भी अपने घर की ओर से आवागमन नहीं होने देगें.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 27, 2025 7:43 PM
feature

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 सरही मंडल टोला के लोगों ने गांव की ओर जाने वाली मार्ग को अवरूद्ध कर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों में कपिल राम, जितेंद्र मंडल, सुधीर मंडल, गीता देवी, सदानंद मंडल, संगीता देवी, संजय राम, काजल कुमारी ने बताया कि नल जल योजना से पूरे गांव में पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा था. लेकिन गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने अपने घर से आगे पाइप ले जाने पर रोक लगा दिया है. जिससे हमारे घर की ओर पाइप नहीं पहुंच सका है. अगर इसे लेकर ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हमलोग भी अपने घर की ओर से आवागमन नहीं होने देगें. लोगों ने अपने घर के आगे सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस नल जल का पाइप अपने घर के आगे ले जाने से रोकने वालों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बाद भी नल जल योजना की पाइप ले जाने को लेकर सहमति नहीं दिये जाने पर लाभ से वंचित लोगों को थाना मे आकर लिखित आवेदन देने की सलाह दिया. लोगों का कहना था कि जबतक हमारे घर तक नल जल का पाइप नहीं लगाया जाएगा. तब तक हमारे घर के आगे की सड़क मार्ग अवरुद्ध रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version