उच्च शिक्षा के अपने लक्ष्य को आत्मविश्वास से प्राप्त करें छात्र

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में सोमवार को नये नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 28, 2025 10:02 PM
feature

जमुई. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में सोमवार को नये नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रवेश कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह विशेष कार्यक्रम आगामी 2 अगस्त तक चलेगा, जिसका उद्देश्य छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति, नीतियों व संसाधनों से परिचित कराना है, ताकि वे अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत आत्मविश्वास और सहजता के साथ कर सकें. इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्य और छात्र प्रतिनिधियों ने छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. कार्यक्रम में संस्थान की कार्यशैली, शैक्षणिक दिशा-निर्देश, अनुशासन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही आइस-ब्रेकिंग सत्र, टीम-बिल्डिंग अभ्यास, इंटरेक्टिव खेलों और प्रेरक व्याख्यानों के माध्यम से छात्रों को आपसी सहयोग और एकता की भावना से जोड़ा गया. संस्थान के प्राचार्य प्रो आशीष कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रवेश कार्यक्रम विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षणिक और सामाजिक परिवेश को समझने में मदद करेगा. उन्होंने नवागत छात्रों से कहा कि वे संस्थान में उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं और उच्च शिक्षा के अपने लक्ष्य को आत्मविश्वास से प्राप्त करें. कार्यक्रम समन्वयक प्रो गौतम कुमार और प्रो श्वेता कुमारी ने बताया कि यह आयोजन छात्रों को न सिर्फ संस्थान की कार्य संस्कृति से जोड़ेगा, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी, नेतृत्व और मूल्यों की सही समझ भी देगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षकों, कर्मचारियों और वरिष्ठ साथियों से जुड़ने का यह अवसर उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सशक्त बनायेगा. उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई अपने सुदृढ़ और समावेशी शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करता है, जो छात्रों को अपनी पूरी क्षमता का विकास करने के लिए प्रेरित करता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version