बिहार में बारात से लौटते वक्त भयंकर सड़क हादसा, दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar: जमुई में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूल्हे के तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. हादसा लछुआर थाना इलाके में महना पुलिया के पास हुआ, जब कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकराई.

By Anshuman Parashar | April 19, 2025 4:25 PM
feature

Bihar: बिहार के जमुई जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पेड़ से टकराई और कार के शीशे टूटकर सभी यात्री बाहर फेंके गए.

हादसा महना पुलिया के पास हुआ

यह हादसा लछुआर थाना इलाके के महना पुलिया के पास हुआ, जहां गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद वह पेड़ से टकरा गई. दो शव गाड़ी के बाहर मिले, जबकि एक शव नीचे पड़ा हुआ था. घायल युवक के सिर में गहरी चोट लगी है, जिसकी हालत गंभीर है.

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान जमुई शहर के सिरचन नवादा मोहल्ला निवासी बौआ गुप्ता (28), कल्याणपुर निवासी विक्रम यादव (30), और सिरचंद नवादा निवासी रिशु सिन्हा के रूप में की गई है. यह सभी दूल्हे के दोस्त थे और शादी के बाद घर लौट रहे थे.

झपकी आने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि शादी से लौटते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद घायल युवक को अलीगंज अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़े: पटना में इस दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जेपी गंगा पथ के इस एरिया में नहीं चलेंगी गाड़ियां

पुलिस का बयान

लछुआर थानाध्यक्ष ने बताया कि “तेज रफ्तार से गाड़ी पेड़ से टकराई थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.”

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version