बाइक लूटकांड का उद्भेदन, छह बदमाश गिरफ्तार, लूटी गयी बाइक भी बरामद

पुलिस ने नवीनगर-मंझवे मार्ग पर हुए एक बाइक लूट की घटना का खुलासा कर इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:39 PM
feature

जमुई . पुलिस ने नवीनगर-मंझवे मार्ग पर हुए एक बाइक लूट की घटना का खुलासा कर इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट की गयी बाइक भी बरामद की है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी सचिन कुमार, लोहरा का स्वामी शरण कुमार उर्फ ग्यारह हजार, खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग निवासी संतोष कुमार तथा रंजीत कुमार और मानपुर गांव निवासी शनिदेव कुमार उर्फ साधु यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्वामी शरण उर्फ ग्यारह हजार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है तथा उसपर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि बीते 24 जुलाई की रात करीब 10 बजे लछुआड़ थाना अंतर्गत जाजल गांव के नवल यादव से चार अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक लूट ली थी. घटना के संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 430/25 दर्ज की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर लूटी गई बाइक के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में खैरा थाना के प्रभारी मिंटू कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version