एसएसबी ने राइफल-कट्टा व कारतूस को किया बरामद

जिले के गिद्धेश्वर रेंज स्थित मां-बेटा पहाड़ से बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं बटालियन ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं.

By AMIT KUMAR SINH | May 29, 2025 9:35 PM
an image

जमुई. जिले के गिद्धेश्वर रेंज स्थित मां-बेटा पहाड़ से बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं बटालियन ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं. एसएसबी के ””सी”” स्तर के विशेष ऑपरेशन में हथियार समेत संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गयी है. गुरुवार सुबह 05:15 बजे निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में 25 कार्मिकों की टीम को कमांडेंट के निर्देश पर ऑपरेशन में लगाया गया था. टीम ने गिद्धेश्वर के मां-बेटा पहाड़ पर गहन सर्चिंग की. इस दौरान दोपहर लगभग 12 बजे टीम को पहाड़ की दरारों में छिपायी गयी कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. जब टीम ने उन पत्थरों की दरारों से वस्तुओं को बाहर निकाला तो वहां से एक मास्केट राइफल, दो कट्टा, 85 नग 7.62 मिमी के कारतूस और सर्दी के लिए गर्म कपड़े बरामद हुए. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए गरही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को पूरी सावधानी और गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version