गिद्धौर. प्रखंड के बाबू टोला अवस्थित काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मां काली की सलौनी पूजा पूरे नियम निष्ठा के साथ संपन्न हुई. बतातें चलें कि पतसंडा वासी द्वारा विद्वान पंडित शालिग्राम पांडेय, डब्लू पांडेय, बबलू पांडे व ग्रामीणों द्वारा गठित पूजा समिति सदस्यों के सहयोग से मां काली की सलौनी पूजा करवायी गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां काली की पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिजनों के सुख समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की. वहीं मां काली को बकरे की बली भी चढ़ायी गयी. दोपहर से ही मां काली की पूजा अर्चना करने के लिये मंदिर परिसर में भक्त आते जाते देखे गए. इस मौके पर पल्लव पांडेय, मनीष राजीव सिंह, राहुल सिंह, मोनू सिंह, सौरभ पांडेय के अलावे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. मौके पर पूजा समिति के युवा सदस्यों द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें