जमुई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एसबीआइ के जमुई बाजार शाखा द्वारा शहर के सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक अंकित राज, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दयानंद प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्राचार्य प्रो रामानंद भगत द्वारा कॉलेज परिसर में दो दर्जन फलदार और छायादार पौधा का रोपण किया गया. कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अंकित राज ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये पौधारोपण अतिआवश्यक है. उन्होंने जिले के सभी वर्ग के लोगों से अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधा का रोपण कर संरक्षित करने की अपील की. पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रो हर्ष राज, श्याम कुमार, मनोज सिंह, तस्लीम अंसारी, अजय कुमार, रामप्रवेश सिंह सहित कॉलेज व बैंक कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें