बीडीओ पर दारोगा ने लगाया पिस्टल तानने और गाली देने का आरोप, अधिकारी ने कहा- आरोप गलत
जमुई : लॉकडाउन के दौरान चकाई बीडीओ पर ड्यूटी में तैनात एक दारोगा ने पिस्टल दिखाने और गाली देने का आरोप लगाया है. दारोगा ने इसकी शिकायत एसपी से की है. हालांकि, इस मामले को बीडीओ ने गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. सीसीटीवी की जांच हो, मामला साफ हो जायेगा.
By Kaushal Kishor | April 24, 2020 10:42 AM
जमुई : लॉकडाउन के दौरान चकाई बीडीओ पर ड्यूटी में तैनात एक दारोगा ने पिस्टल दिखाने और गाली देने का आरोप लगाया है. दारोगा ने इसकी शिकायत एसपी से की है. हालांकि, इस मामले को बीडीओ ने गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. सीसीटीवी की जांच हो, मामला साफ हो जायेगा.
घटना जमुई शहर के कचहरी चौक की है. पुलिस लाइन में पदस्थापित दारोगा विंध्याचल सिंह गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात थे. बकौल दारोगा उन्होंने सुबह 7:35 बजे एक भूरे रंग की ब्रेजा वाहन को देखा, जिसमें पांच लोग सवार थे. उन्होंने ऐसा देखते ही उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया. दारोगा विंध्याचल सिंह ने बताया कि उक्त वाहन पर बीडीओ चकाई का बोर्ड लगा हुआ था तथा उस पर पांच लोग सवार थे. गाड़ी रोकने के बाद वाहन चला रहा व्यक्ति बाहर उतरा. अपनी कमर से पिस्टल निकाल लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. दारोगा सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गयी है.
वहीं, घटना के संबंध में पूछे जाने पर चकाई बीडीओ ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. घटनास्थल के पास की सीसीटीवी जांच से सही-गलत का पता चल जायेगा. बीडीओ ने बताया कि वह हर दिन चकाई अपने वाहन से आते हैं. पता नहीं उन्हें क्या खुन्नस है कि हर दिन उनके वाहन को बेवजह रोका जाता है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .