ट्रेन से गिरकर सोनो-चुरहेत के युवक की मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 7, 2025 10:53 PM
feature

झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के रजला-सतीघाट के समीप साउथ बिहार एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत गांव निवासी लालमोहन यादव का 25 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार को मिलते ही सहयोगियों के साथ सतीघाट के पास जाकर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह हटिया जाने के लिए राजेंद्र नगर-साउथ बिहार एक्सप्रेस में अपने साथियों के साथ सवार हुआ. ट्रेन के सतीघाट पार करने के दौरान रमेश किसी तरह ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गयी. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों से उक्त जगह पर शव होने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजन को सौंप दिया गया.

शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी व मां के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

सोनो. झाझा से हटिया जा रहे चुरहेत वार्ड नंबर सात बीजुआही निवासी रमेश कुमार (25) की शुक्रवार की रात्रि झाझा स्टेशन से थोड़ी दूर शांति घाट के समीप ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी. इससे पूरा परिवार सदमे में है. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को रमेश का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिवार सदस्यों के रोने से माहौल बेहद गमगीन हो गया. पत्नी बिंदु देवी और माता मालती देवी के चीत्कार से लोगों की आंखें भर गयी. शव से लिपटकर बिलखती इन महिलाओं को बड़ी मुश्किल से पड़ोस की महिलाएं संभाल रही थी. रमेश की एक तीन वर्ष की बेटी है. पत्नी गर्भवती है जो महेश्वरी के सुग्गा टांड़ स्थित अपने मायके में थी. पति की मौत की खबर सुनकर अपने घर पहुंची थी. बदहवास पत्नी के विलाप ने लोगों को भावुक कर दिया. तीन भाइयों में रमेश मंझला भाई था, जो रायपुर में काम करता था. घर से अपने अन्य तीन साथियों के साथ शुक्रवार की शाम रायपुर जाने के लिए निकला था. हटिया से रायपुर के लिए उसकी ट्रेन थी लिहाजा झाझा से हटिया जाने के लिए रात्रि में उसने साउथ बिहार एक्सप्रेस पकड़ा था. सामान्य कोच में भीड़ के कारण चारों साथी जहां जिसे जगह मिली, उस कोच में चढ़ गये थे. दरअसल रमेश का छोटा भाई छोड़ने झाझा तक गया था. भाई को ट्रेन पकड़वाने के बाद वह लौट गया था. सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. उसकी जेब से पहचान पत्र वगैरह से पता चला कि उसका नाम रमेश है और वह सोनो थाना क्षेत्र के चुरहेत बीजुआही वार्ड नंबर 7 निवासी लाल मोहन यादव का पुत्र है. घर पर सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. रमेश की मौत की खबर से पूरा परिवार शोक में डूब गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version