जमुई . बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचाना था. शिविर का उदघाटन पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन संबंधित कर्मियों को जमा किये. मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ कुछ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाया था. विशेषकर वृद्धजनों को राशन कार्ड और पेंशन बनवाने के लिए बार-बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय को जानकारी दी. बीडीओ के निर्देश पर यह विशेष शिविर आयोजित किया गया. मुखिया ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाये.
संबंधित खबर
और खबरें