खैरा. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा गिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक चबूतरा पर खैरा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक का उद्देश्य इन सभी समस्याओं की पहचान कर आगामी विधानसभा चुनाव में एक सशक्त नेतृत्व की तलाश करना था. जो इन सभी व्याप्त समस्याओं को समाप्त कर सके. कार्यक्रम में आयकर विभाग के सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार पासवान मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया. पूर्व आयकर आयुक्त ने ग्रामीण इलाके में व्याप्त शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली की मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. संतोष कुमार पासवान ने कहा कि सिकंदरा जैसे ऐतिहासिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले क्षेत्र को उसके गौरव के अनुरूप पहचान दिलाने की आवश्यकता है. इस दौरान ग्रामीणों ने बाबा गिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में व्याप्त परेशानियों के बारे में विमर्श किया. लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मंदिर का जलाशय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा है, लेकिन इसके उद्धार को लेकर आज तक कार्य नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को पूर्व में रामायण सर्किट से जोड़ा गया था, लेकिन 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक इस मंदिर के पुनरोद्धार को लेकर कोई काम नहीं दिख रहा है. इसके साथ उन्होंने गिद्धेश्वर मंदिर में मौजूद कई समस्याओं के बारे में भी चर्चा की. इसके पहले संतोष कुमार पासवान ने महिलाओं को माई-बहिन योजना की जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरो यादव ने की. इस दौरान इं सुरेंद्र सिंह, अशोक प्रसाद मेहता, गिरधारी यादव परमेश्वर यादव, रवीश कुमार, दिनेश कुमार, उमेश यादव, इंद्रदेव कुमार, चंद्रिका यादव, शंकर यादव, कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें