जमुई. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में कुल 28 लोगों की मौत हो गयी है. हमले के दौरान जिस प्रकार से आतंकियों द्वारा चुन चुन कर जाति सूचक हिंदुओं को गोलियों मारकर हत्या करने पर बुधवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा की. इसके साथ ही सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने इस घटना में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं सदस्यों ने मृतक के परिवार के लोगों को ईश्वर से सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स जमुई के सचिव शंकर शाह, उप सचिव नितेश कुमार केसरी, चंद्रकांत भगत, दिलीप शाह, ब्रह्मदेव केसरी, गोपाल पाण्डेय के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें